अग्रवाल समाज अजमेर कार्यसमिति की बैठक 14 अगस्त शनिवार को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा क्षेत्रीय सचिवों (समूह संयोजकों) की बैठक अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में 14 अगस्त शनिवार को प्रातः 11:00 बजे श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, हाथीखेड़ा, फॉयसागर रोड़ अजमेर में आयोजित की गयी है जिसमें संस्था की और से आमसभा, वर्षाकालीन गोठ (पिकनिक) सहित संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ होगा तत्पश्चात महासचिव द्वारा गत कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं पुष्टि कराई जायेगी। इसके बाद संस्था के नए सदस्यों के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जायेगा। वित्त सचिव द्वारा वर्ष 2020-21 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद अग्रवाल समाज अजमेर की और से चिकित्सा सहायता व समाज बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से गत 16 माह से गौशालाओं व कबूतरशाला में निरन्तर किये गए जा रहे सेवाकार्यों की जानकारी दी जायेगी। अग्रवाल ने बताया कि बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा तथा वर्षाकालीन गोठ (पिकनिक) कार्यक्रम तथा संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में भी विचार विमर्श किया जायेगा। संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के संरक्षकमंडल पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों से बैठक में आवश्यक रूप से भाग लेने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी