बेटी बचाओ के लिए कार्य करने पर प्रभा गुप्ता को अवार्ड
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JULY-2021
|| अजमेर || बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन प्रभा गुप्ता को लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने गवर्नर एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि क्लब की सदस्य लायन प्रभा गुप्ता ने वर्ष 2020-21में अपने पद का निर्वाह करते हुए बेटी बचाओ के लिए कार्य करते हुए सेव गर्ल की मुहिम चलाई । साथ ही दो परिपत्र जारी कर जागरूकता कार्यक्रम किये । उनकी सेवाओं को दृष्टिगत रख कर प्रान्तपाल ने अवार्ड देकर क्लब का गौरव बढ़ाया ।
Comments
Post a Comment