पीढ़ियों से बने मकान नहीं तोड़ने दूंगा : रावत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JULY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-----------------------------------------------------------------------------------------------------------आज अजमेर विकास प्राधिकरण के निर्माण ध्वस्तकारी दस्ते ने भूणाबाय गांव के पीढ़ियों से बने मकानों को तोड़ने की कार्यवाही को अंजाम देने की नियत से धावा बोला, जिसका ग्रामीणों ने पूरजोर विरोध किया।
इसकी सूचना पाते ही विधायक रावत मौके पर पहुंचे और एडीए के ध्वस्तकारी दस्ते को विधायक की नाराजगी के चलते बैरंग वापस लौटना पड़ा।
विधायक रावत की नाराजगी यहीं नहीं रुकी। विधायक रावत भूणाबाय के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ADA दफ्तर पहुंचे तथा ADA आयुक्त से मुलाकात कर प्राधिकरण को पीढ़ियों से बने वर्षों पुराने मकानों को तोड़ने की की जा रही कार्रवाई को बंद करने की चेतावनी दी। साथ ही प्राधिकरण को चेताया कि, यदि गरीब ग्रामीणों के साथ इस प्रकार का अत्याचार प्राधिकरण करता है तो इसके विरुद्ध होने वाले जनआंदोलन की समस्त जिम्मेदारी प्राधिकरण प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment