हर प्राणी में भगवान, जीव सेवा से मुक्त होता व्यर्थ का अभिमान - ज्योत्सना मित्तल लॉयंस उमंग द्वारा दैनिक जीव सेवा, उपलब्ध कराया पोष्टिक आहार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JULY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------- लायंस क्लब अजमेर उमंग व ह्यूमन राइट वाइस संस्था के सयुक्त तत्वाधान में दैनिक जीव सेवा कार्य में श्री पुष्कर आदि गौ शाला पुष्कर रोड में छः सौ किलो हरा चारा रिजका, गुड, और कबूतर शाला में एक बैग ज्वार, श्वान को बिस्कुट, क्लब व संस्था के सदस्यों द्वारा की गई जीव सेवा, जिससे दो सौ पचास गौवंश, सैकड़ों कबूतर एवं श्वान लाभान्वित हुए।
अजमेर उमंग अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स वॉइस संस्था प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गर्ग के अनुसार लॉयन ज्योत्स्ना जैन मित्तल ने कहा कि हर प्राणी में भगवान होता है। जीव सेवा से मुक्त होता है व्यर्थ का अभिमान।
क्लब सचिव योगेश अग्रवाल ने बताया सेवा कार्य के दौरान गौभक्त लॉयन ललिता नटवरलाल फतेहपुरिया, पुष्पा गोविंद कुचीलिया, अनिल गर्ग आदि मौजूद थे, जिन्होंने अपने हाथों से आहार खिला कर आत्म संतुष्टि प्राप्त की।
गौशाला अध्यक्ष, संस्था, सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment