कपड़े के थैले वितरित कर प्लास्टिक मुक्त अजमेर का दिया संदेश
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JULY-2021
|| अजमेर || लायन्स क्लब अजमेर शौर्य द्वारा प्लास्टिक मुक्त दिवस के अवसर पर्यावरण सरंक्षण के लिए कपड़े के थैले वितरित कर आमजन को प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के तहत क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल के नेतृत्व में अरबन हाट बाजार, वैशालीनगर, डी मार्ट, पंचशील सहित विभिन्न स्थानों पर कपड़ो के बने थैलो का वितरण किया । साथ ही आमजन को जागरूक किया कि इस मुहिम को चला कर पूरे शहर को प्लास्टिक थैलियों से मुक्त किया जाए । इस अवसर पर लायन नयना सिंह, लायन अभिलाषा बिश्नोई, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन ममता बिश्नोई, लायन माला गुप्ता , लायन भावना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment