परिणय दिवस पर जीव सेवा, लॉयंस उमंग ने उपलब्ध कराया गौमाताओं को हरा चारा कबूतरों को मक्की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------- लायंस क्लब अजमेर उमंग , व ह्यूमन राइट वाइस संस्था के सयुक्त तत्वाधान में दैनिक जीव सेवा कार्य में बालकिशन डाणी संग पूर्वा डाणी के परिणय दिवस पर श्री पुष्कर आदि गौ शाला पुष्कर रोड में पन्द्रह मन हरा चारा रिजका, गुड, और कबूतर शाला में एक बैग मक्का, श्वान को बिस्कुट उपलब्ध कराया, क्लब व संस्था के सदस्यों द्वारा की गई जीव सेवा। अजमेर उमंग अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स वॉइस संस्था प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गर्ग के अनुसार जीव सेवा कार्य के दौरान लॉयन अनिल गर्ग ने कहा कि परिणय दिवस पर जीव सेवा से अनमोल शुभाशीष प्राप्त होते हैं, जो प्रत्येक विवाहित जोड़े को प्राप्त करने चाहिए। क्लब सचिव योगेश अग्रवाल ने बताया सेवा कार्य के दौरान गौभक्त लॉयन रजनी गर्ग, सीमा गर्ग, अक्षिता डाणी, अक्षय डाणी, आदि मौजूद थे, जिन्होंने अपने हाथों से आहार खिला कर आत्म संतुष्टि प्राप्त की। सभी उपस्थितों ने बालकिशन डाणी पूर्वा डाणी को माला, पुष्प गुच्छ व मातारानी का पटका पहनाकर स्वागत किया और स्वस्थ, खुशहाल, सफल वैैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। गौशाला अध्यक्ष, संस्था, सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी