कारगिल योद्धा का सम्मान कर हम गौरान्वित हुए-लायन मुकेश कर्णावट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-JULY-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था ने अजमेर के अन्य लायंस के साथ विजय स्मारक पर कारगिल युद्ध मे शामिल रहे लायन दिनेश शर्मा का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर लायंस पिन लगाकर सम्मान किया । क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर कारगिल युद्ध से जुड़े ऐसे योद्धा को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए देश की सीमा कारगिल की सीमाओं की रक्षा की व दुश्मन देश की नापाक साजिश को नाकाम करते हुए पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था। अपने अनुभव बताते हुए वीर योद्धा दिनेश शर्मा ने युद्ध के बहुत ही गौरव के साथ वीर गाथाएं बताई । इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर,लायंस क्लब अजमेर आस्था,लायंस क्लब अजमेर वेस्ट, लायंस क्लब अजमेर शौर्य,लायंस क्लब अजमेर उमंग व पृथ्वीराज के पदाधिकारियो ने लायन दिनेश शर्मा का सम्मान किया व सभी ने विजय स्थल पर पुष्पों की वर्षा करते हुए सैनिकों के सम्मान में दीप प्रज्जलवित किए । कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति जी एल टी कोडिनेटर पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने इस अवसर पर बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट, लायन कमलेश ईनाणी,लायन आभा गांधी,लायन अशोक गोयल, लायन निलेश अग्रवाल,लायन राजकुमार गर्ग,लायन अंशु बंसल,लायन रमाकांत बाल्दी आदि ने विचार व्यक्त किए मंच का संचालन पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व उमेश गर्ग ने किया व बताया कि लायन दिनेश शर्मा ने पिछले बीस वर्षों तक भारत के विभिन्न सीमाओं सहित अन्य क्षेत्रों में सेवा दी। इस अवसर पर लायन निलेश अग्रवाल, लायन अतुल पाटनी,लायन शशिकांत वर्मा,लायन अतुल विजय,लायन मुकेश कर्णावट, लायन पदम जैन, लायन विष्णु पारीक,लायन दिनेश शर्मा, लायन अंजना शर्मा,लायन राकेश पालीवाल, लायन सुरेंद्र मेहता,लायन मुकेश ठाडा, सहित अजमेर के लायन साथी मौजूद रहे। लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी