महेंद्र सिंह रलावता ने राजस्थान के पेयजल एवं ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला से पेयजल एवं ऊर्जा की समस्याओ के निवारण को लेकर सौपा पत्र
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JULY-2021
|| अजमेर || राजस्थान सरकार के पेयजल व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जी के अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी रहे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के शिष्टमण्डल ने स्वागत किया व वार्ता कर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं के निदान की मांग की। रलावता ने आग्रह किया कि अजमेर के असक्षम नेता भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी की कार्यकुशलता के अभाव में हमारे अजमेर का पानी जयपुर चला गया, इनके कार्यकाल मे पेयजल स्टोरेज की व्यवस्था नही बढाने की सजा आम जनता नही भोगे। रलावता ने आग्रह किया की पेयजल व्यवस्था मे सुधार के तहत उपलब्ध पानी को तय समय में वार्डवार वितरण व्यवस्था बनाई जाये, जो पाईप लाईन पुरानी हो गई उसे बदली जाये, पानी के लिकेज को रोका जाये। वितरण व्यवस्था में सुधार हो, पानी कम से कम 24 से 48 घन्टे मे पेयजल सुविधा उपलब्ध करावे। नये हैडपम्प खुदवाये जाये। जहाँ पानी नही पहुच रहा है, वहां पर टैंकरो की व्यवस्था की जाये। वार्ड 5 श्याम नगर गली नं.1 व पंचशील, हरीभाउ उपाध्याय नगर, नौसर, रातीडांग, चौरसियावास, गणेश गुवाडी, पुरानी मण्डी, लोंगिया
Comments
Post a Comment