कपड़े के थैले का वितरण कर प्लास्टिक फ्री का आव्हान प्रांतीय सभापति लायन शशिकांत वर्मा के मुख्य आथित्य में लायंस क्लब अजमेर आस्था ने वितरण किये कपड़े के थैले
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JULY-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा प्लास्टिक फ्री दिवस के अवसर पर पृथ्वीराज मार्ग अजमेर पर प्रांतीय सभापति लायन शशिकांत वर्मा के मुख्य आथित्य में राहगीरों को कपड़े के थैले भेंटकर इसका दैनिक चर्या में उपयोग में लाकर प्लास्टिक की थैलियों को उपयोग में नही लेने का अनुरोध किया गया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल के दिशा निर्देश के अंतर्गत अजमेर शहर में भी आमजन को कपड़े के थैले का वितरण कर इनको दैनिक चर्या में उपयोग में लाने के लिए कहां गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सेवा सहयोगी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि आगामी दिनों में भी क्लब द्वारा जन जागरण अभियान चलाते हुए हाथ से निर्मित कपड़े के मजबूत थैले निशुल्क वितरण किये जायेंगे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव
Comments
Post a Comment