गौशालाओं को अनुदान के सम्बन्ध में संासद भागीरथ चौधरी ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से लोकसभा में उठाया मुद्दा भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड सम्पूर्ण भारत में काउशेड्स , टीनशेड्स एवं एम्बुलेंस के लिए देती है अनुदान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JULY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------ लोकसभा के मानसून सत्र के दौरानं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी द्वार तारांकित प्रश्न संख्या 22 के द्वारा भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड की स्थापना, अधिकार क्षेत्र एवं गौशालाओं के अनुदान एवं मान्यता के सम्बन्ध में प्रश्नकाल के दौरान जानकारी मांगी गई, श्री चौधरी के प्रश्न के प्रतिउत्तर में केन्द्रीय मतस्य पालन , पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशौतम रूपाला ने बताया कि भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड की स्थापना 19.03.1962 को की गई थी जिसका अधिकार क्षेत्र सम्पूर्ण भारत में है। अपने लिखित जवाब में डेयरी और पशुपालन मंत्री ने बताया कि भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड ने अब तक 3661 जीव जन्तु कल्याण संगठनों को मान्यता प्रदान की है। विगत पांच वर्षो के दौरान गौशाला और काउशेड के संचालन , शेडों के निर्माण और एंबुलेंस की खरीद के लिए राजस्थान में 400 से अधिक संस्थाओं को अनुदान दिया गया है।
सांसद चौधरी द्वारा राजस्थान में गौशालाओं के आवेदन , मान्यता या सहायता प्राप्त करने के लम्बित प्रकरणों के प्रतिउत्तर में बताया कि सन 2020-2021 में कुल 117 प्रकरण लम्बित है जिनमें से निर्धारित दस्तावेज उपलब्ध नही कराने एवं बोर्ड से मान्यता प्राप्त करने की अवधि तीन वर्ष से कम होने के कारण सहायता उपलब्ध नही करवा पाए है।
संसद सत्र स्थगित होने का कारण सांसद चौधरी द्वारा पूरक प्रश्न नही हो पाए।
Comments
Post a Comment