उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में लागू होगी घर-घर नल योजना*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JULY-2021 || अजमेर || *उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में लागू होगी घर-घर नल योजना* राजस्थान सरकार के पेयजल व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जी नेे अजमेर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी रहे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता की मांग पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको को घर-घर नल योजना से जोडने के लिए जलदाय विभाग अधिकारियों को कार्य योजना बनाने व शीघ्र कार्यादेश जारी करने के आदेश दिये। जिस पर रलावता ने मंत्री श्री कल्ला का आभार व्यक्त किया। रलावता ने जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला को बताया कि अजयसर, खरखेडी, हाथीखेडा, बोराज, काजीपुरा, माकडवाली, लोहागल सहित आस-पास के क्षेत्र पेयजल समस्या से जूझ रहे है, और भूमिगत जल भी बहुत नीचे पहुंच चुका है। इस स्थिति में उपरोक्त गांवो को राज्य सरकार की घर-घर नल योजना से जोडा जाय। जिससे हजारो परिवारों को सरकार की योजना का वास्तविक लाभ और राहत मिले, जिस पर श्री कल्ला ने वस्तुस्थिति को समझते हुए रलावता की मांग को उचित ठहराया और जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की वे इस सम्बन्ध में विस्तृत कार्य योजना बनाये और शीघ्र ही कार्यादेश जारी कराने के लिए उचित कार्यवाही करे। इसके साथ ही रलावता ने ऊर्जा एवं पेयजल मंत्री कल्ला को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के श्याम नगर, पंचशील, रातीडांग, नौसर, हरिभाउ उपाध्याय नगर, राणा प्रताप नगर, पुरानी मण्डी, दरगाह बाजार, खादिम मौहल्ला, लौंगिया मौहल्ला, नागफणी क्षेत्र में पेयजल व बिजली सप्लाई की अव्यवस्था से अवगत कराया और उनसे अनुरोध किया कि इन इलाको में बिजली-पानी की सप्लाई व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। जिस पर कल्ला ने इस सम्बन्ध में समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी