ऑन लाइन ठगी की वारदातों के बीच,ट्रानजेकशन के दोरान गलती से आयें हुये रुपए वापस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------- अहमदाबाद जमालपुरा निवासी असफ़ाक देवड़ा द्वारा आई॰ सीं आई॰ सी बैंक की ऑन लाइन भुगतान प्रकिया के दोरान ग़लती से चोदाह हज़ार रुपए राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के औफिसर लायंस क्लब उमंग के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग के खाते में इक्कीस जुलाई को जमा करा दिये पैसे जमा होने पर जब उनको अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने बैंक में अधिकारी से सम्पर्क किया उनका फ़ोन राजकुमार गर्ग के पास आया गर्ग ने उन्हें आश्वस्त किया की वे बे फ़िक्र रहे शीघ ही उनकी राशि वापस लोटा दी जायेंगी इस पर आज समाजसेवी गर्ग ने आई॰ सी सी आई॰ बैंक की स्थानीय शाखा में जा कर राशि वापस लोटाने की सहमति बैंक मेनेजर को दे कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया जिससे अहमदाबाद निवासी अश्फ़ाक देवड़ा ने आभार प्रकट किया ।
Comments
Post a Comment