लायंस क्लब अजमेर का 56 वा पदस्थापना समारोह लायंस क्लब भवन वैशाली नगर अजमेर में संपन्न हुआ
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JULY-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर का 56 वा पदस्थापना समारोह लायंस क्लब भवन वैशाली नगर अजमेर में संपन्न हुआ समारोह में मुख्य वक्ता व पदस्थापना अधिकारी पूर्व मल्टीपल चेयरमैन लॉयन अविनाश शर्मा ने बड़े ही रोचक ढंग से फिल्मी अभिनेता अमिताभ बच्चन के फिल्मों की कुछ अंशों को लेकर लॉयन क्लबअध्यक्ष अशोक गोयल पंसारी की टीम का पदस्थापना समारोह संपन्न कराया इसी दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल कोंसिल चेयरमैन लॉयन अरविंद चतुर ने क्लब में 34 नए बने पुरुष व महिला सदस्यों को शपथ दिलाई यह अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष पद पर स्थापित अध्यक्ष लॉयन अशोक गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कई सेवा कार्य संपन्न किए गए उन सेवा कार्यों में लॉयन हेमंत शारदा की ओर से एक विकलांग को ट्राई साइकिल व लॉयन हनुमान दयाल बंसल की ओर से विकलांग महिला को व्हीलचेयर दी गई जय अंबे सेवा समिति लॉयन अरुणा माथुर की ओर से 20 बेडशीट भेंट की गई इसी दौरान लायंस क्लब द्वारा जारी आकर्षक टेलीफोन निर्देशिका का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया इससे पूर्व सुबह अतिथियों द्वारा लॉयन सतीश भटनागर के द्वारा उपलब्ध कराया गया एक टेंपो चारा श्री पुष्कर गो आदि पशुशाला में भिजवाया गया। समारोह में जूम पर से भी लोग जुड़े हुए थे कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने लॉयन सदस्यों को प्रशस्ति पत्र ओर पिन देकर सम्मान किया जिनमें संभागीय अध्यक्ष दीपक केवलरामानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश इनानी, नरपत राज भंडारी, मुकुल डाणी, सचिव टीकमचंद जैन, कोषाध्यक्ष विष्णु चौधरी, रामकिशोर गर्ग, रमाकांत बालदी, लॉयन गिरधारी मंगल, लीनाविश्वा, अशोक जैन, सुधीर गोयल, संजय शर्मा, पुरुषोत्तम आसवानी, महेंद्र मेहता, डी के मेहरा, वाई एस झाला, जे के जैन, अंजना पंसारी, पुष्पा इनानि, हेमा केवलरामानी, सीमा डाणी, राजेंद्र गांधी, आभा गांधी, गोकुल अग्रवाल शामिल थे। अग्रवाल समाज के शेलेंद्र अग्रवाल ओम प्रकाश मंगल, किशनचन्द बंसल, प्रदीप बंसल व रामचरण बंसल भी उपस्थित थे। समारोह का संयोजन लॉयनएम के रॉय ने किया।
Comments
Post a Comment