हम सभी प्रयासरत है कोई भी व्यक्ति भूखा ना सौये-श्रीमती मनभर कँवर श्री प्राज्ञ सेवा समिति ने एक सौ चालीस ग्रामीणजनों को सम्मान के साथ भोजन कराया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JUN-2021 || अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा तीर्थराज पुष्कर के पास डैरो में रहने वाले एवम इसी क्षेत्र के अन्य ऎसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है को शुद्ध एवं सात्विक भोजन की सेवा दी गई ।ग्राम मसूदा की भामाशाह श्रीमती मनभर कँवर धर्मपत्नी श्री सरदारमल डोसी ने अपनी चंचला लक्ष्मी का सहयोग देते हुवे कहा कि हम सभी को इस दिशा में पूरा ध्यान देना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सौये उन्होंने समिति सदस्यो को आश्वस्त किया कि जब कभी भी सहयोग की आवश्यकता हो तो निसंकोच उनसे संपर्क करे कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन खटोड़ ने बताया कि कोरोनाकाल की वजह से बहुत से परिवार बेरोजगारी को झेल रहे है इस कारण उन्हें अपने परिवार को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने में असहजता हो रही हैं इस हेतु समिति द्वारा डुंगरिया खुर्द ग्राम की शिक्षिका एवम स्काउट गाइड केप्टिन श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की देखरेख में शुद्ध भोजन बनवाकर इन प्रभुजनो को भेंट करवाया जा रहा हैं अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरना ने सेवा सहयोगी डोसी परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि ऐसे जरूरतमंद स्थानों के लिए भोजन की व्यवस्था के अलावा समिति अजमेर शहर में जीवदया के क्षेत्र में प्रतिदिन सेवा दे रही हैं एवम कोई भी परिवार जिनको रसोई की व्यवस्था में परेशानी है उन्हें खाद्यान सामग्री देकर सहयोग किया जा रहा हैं जनसंपर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने जानकारी दी यह सेवा लोक डाउन तक जारी रखी जायेगी पदमचंद जैन संयोजक

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी