अजमेर शहर की वर्षा कुमावत ने अपने सिर का मुंडन कराकर बालों को किया दान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUN-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------राजस्थान के अजमेर शहर की वर्षा कुमावत उम्र 24 साल
जिसने कैंसर पीड़ितों की सेवा हेतु
एक नई पहल चालू की है
अपने सिर का मुंडन कराकर यह बाल गुजरात की एक एनजीओ द्वारा बालों को दान दिया गया
गोपी हेयर सैलून पर जाकर इन्होंने अपना मुंडन कराया
गोपी हेयर सैलून के मालिक हरी सेन देशवासियों से अपील की है
जिंदगी में आए हो तो कुछ नेक कार्य जरूर करके जाओ
आभार व्यक्त करते हैं वर्षा जी का इनको माता पिता को चरणों में वंदन
जिन्होंने अपनी बेटी को हौसला बढ़ाया और अपने सर का मुंडन करवाने के लिए प्रेरित किया और कैंसर पीड़ितों के लिए सेवा के लिए मुंडन करा कर बताया कि
मानव सेवा परम सेवा
वर्षा ने बताया कि लड़कियों और महिलाओं में बालों की प्रति विशेष प्रेम रहता है लेकिन कैंसर पीड़ितों के सहायतार्थ उन्होंने अपने बाल दान कर बताया कि मानव सेवा से ज्यादा कोई धर्म नहीं है साथ ही वर्षा ने अपील की है और भी लड़कियों और महिलाओं से कि कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए
Comments
Post a Comment