परमात्मा की कृपा से ही सेवा के अवसर मिलते हैं-श्रीमती मनभर कँवर डोसी प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर ने ग्राम डुंगरिया व पुष्कर के पास डैरो में रहने वाले दो सौ परिवारों को भोजन की सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JUN-2021
|| अजमेर || वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण आज से दो माह पूर्व लोक डाउन लगाकर आमजन के जीवन की सुरक्षा हेतु कदम उठाया उसी दिन से श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को सहजता से भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठा रखा हैं जिसमे दो सौ से तीन सौ ऐसे व्यक्तियों को भोजन की सेवा दी जा रही हैं जो बेरोजगार हैं ऐसे में उनकी आय नगण्य होने के कारण अपना व अपने परिवार का पेट नही भर पा रहे है इसी कड़ी में आज मसूदा निवासी श्रीमती मनभर देवी डोसी धर्मपत्नी श्री सरदारमल डोसी ने समिति द्वारा चलाई जा रही भोजन सेवा की श्रृंखला में सहयोग किया
मंत्री इंदरचंद पोखरना व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि ग्राम डुंगरिया के आस पास डैरो में रहने वाले व्यक्तियों को शिक्षिका श्रीमती रोशन दीप श्रीमाली की देखरेख में व पुष्कर क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव भट्ट के संयोजन में नाथ व कालबेलियों के डेरे में रहने वाले व्यक्तियों को भोजन एवम बच्चो को बिस्किट पैकेट्स व टॉफ़ीया आदि की सेवा दी गई
समिति अध्यक्ष जी एम जैन ने बताया कि आज मसूदा निवासी डोसी परिवार ने स्वर्गीय श्री संजय डोसी की पुण्य स्मृति में इस सेवा में सहयोग दिया
जन संम्पर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने बताया कि आज की सेवा में दो सौ व्यक्तियों के साथ ग्रामीण बच्चे लाभान्वित हुए
पदमचंद जैन
संयोजक
Comments
Post a Comment