रुपनगढ़ चिकित्सालय को विधायक कोष से उपकरण प्रदत्त कर उपकरणों का शुभारंभ किया विधायक रावत ने

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------- कोरोना महामारी की भयानक द्वितीय लहर से रुपनगढ़ उपखंड वासियों की जान माल की रक्षा एवं आवश्यक वांछित उपचार उपलब्ध कराने की दृष्टि से विधायक रावत द्वारा रुपनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु अपने विधायक कोष से राशि रुपए 14 लाख स्वीकृत किए गए थे। विधायक रावत निरंतर इस राशि से स्वीकृत उपकरण रुपनगढ़ चिकित्सालय को उपलब्ध कराने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे थे। जिसका परिणाम हुआ कि विधायक रावत के विधायक कोष से स्वीकृत राशि से चिकित्सा उपकरण रुपनगढ़ चिकित्सालय को प्राप्त हो चुके हैं, जिनका आज विधायक रावत ने चिकित्सालय प्रबंधन को सौंप दिए एवं विधिवत शुभारंभ करा क्षेत्रवासियों के चिकित्सा व्यवस्था हेतु प्रारंभ कराए। इसके साथ ही विधायक रावत ने प्रशासन को कोरोना महामारी की संभावित तृतीय लहर के लिए भी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने एवं सचेत रहने के लिए कहा और कहा कि, किसी भी प्रकार के संसाधन के अभाव में रुपनगढ़ उपखंड क्षेत्र में जनहानि ना हो इसका पूर्ण ध्यान रखें। मैं मेरे क्षेत्रवासियों के लिए सदैव खड़ा था, खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। *पंचायत समिति सदस्य ने विधायक रावत के सानिध्य में पुनः ज्वाइन की भाजपा पार्टी* भारतीय जनता पार्टी रुपनगढ़ क्षेत्र के पूर्व प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता सुमेर सिंह चंदेल ने किसी कारणवश भाजपा पार्टी से किनारा कर के निर्दलीय के रूप में पंचायत समिति सदस्य किशनगढ़ का चुनाव लड़ा। लेकिन चंदेल ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुरेश सिंह रावत के जनसेवा एवं क्षेत्रवासियों के प्रति समर्पणता से प्रेरित होकर पुनः पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के सानिध्य में भाजपा पार्टी का दामन फिर से थाम लिया। विधायक रावत ने माला पहनाकर सुमेर सिंह चंदेल को भाजपा पार्टी पन: ज्वाइन कराई। सिंह ने बताया कि सहमति और नाराजगी परिवार में चलती रहती है। भाजपा मेरा घर एवं परिवार है। किसी कारणवश मैं कुछ दिन मेरे परिवार से दूर रहा, लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं था जिसके चलते ज्यादा दिन मेरी नाराजगी पार्टी से रहे। मैं भाजपा का ही था, भाजपा का ही हूं और भाजपा का ही रहूंगा। दोनों मोके पर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र औझा, प्रधान रामचंद्र थाकन,पूर्व सरपंच दिनेश चंद किरण, पूर्व सरपंच भगवान दास लखन, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह नोसल, पंचायत समिति सदस्य शीतल कंवर सुमेर सिंह चंदेल,मुकेश थाकन, प्रदीप गंगवाल, हेमंत किरण, अनिल कुशुमिवाल, भारत सिंधी, कुलदीप सिंह राठौड़, श्याम सुंदर वैष्णव, कमल जांगिड़, कालुराम मारवाल, नगेन्द्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव,रणजीत सामरिया, करण राठौड़, दिनेश सिंह राजपुरोहित, बबलु दाधीच आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी