ज्योति विकाससमिति द्वारा मेडिकल किट, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर शहरी व ग्रामीण हॉस्पिटलों में बांटना सराहनीय: डॉ मुकेश नारायण माथुर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------ज्योति विकास समिति रॉबिन मार्शल और लोकेश मिश्राद्वारा कोरोना महामारी के चलते आज मंगलवार को राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल में 10 ऑक्सीमीटर मीटर, थर्मामीटर 20 और एएनएम किट जिसमें सैनिटाइजर, मास्क, हैंड गलब्स और कुछ दवाइयां है। सेटेलाइट हॉस्पिटल में दी गई। इस अवसर पर सेटेलाइट हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ राकेश पोरवाल, डॉ मुकेश नारायण माथुर, डॉक्टर लक्ष्मीकांत पारीक, डॉक्टर मोहित गुर्जर, पुष्पेंद्र पारीक, विजय लक्ष्मी जी आदि ने ज्योति विकास समिति का आभार व्यक्त किया। । लोकेश मिश्रा ने बताया कि ज्योति सेवा समिति के डायरेक्टर रोबिन मार्शल के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम चलाया जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी