दस दिवसीय प्रान्तीय महासेवा अभियान के तहत आज चालीस ज़रूरतमंद परिवारों को खाने की सुखी सामग्री यथा आटा दाल चावल शक्कर मसाले आदि बाँट कर प्राप्त की सुखद अनुभूति।………राजकुमार गर्ग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JUN-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो व लायन क्लब उमंग के संयुक्त तत्वावधान में आज वार्ड 67 में स्थानीय पार्षद नंदिनी राजेश शर्मा के सौजन्य में सूखी खाघ सामग्री जिसमें आटा,दाल,चावल ,शक्कर ,मिर्ची ,हल्दी,धनिया, नमक, जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरत की सामग्री थी वो 40 अति ज़रूरतमंद निर्धन परिवारों को जिनके यहाँ खाने का संकट हे जो पिछले क़रीब पैंतालीस दिनों से लाँक डाउन की वजह से बेरोजगार हे उन्हें संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई गयी इस पर राजेश शर्मा ने संस्था सदस्यों का आभार प्रकट किया ।संस्था अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि स्थानीय लोगों के फ़ोन मदद हेतु आने पर आज वहाँ के लोगों को राशन सामग्री भेंट करके आत्मिक सुख का अनुभव किया आज मदद पा करके उनके चेहरे पर मुस्कान आ गयी संस्था अध्यक्ष ने भविष्य मे उन्हें ओर मदद का आश्वासन दिया।संस्था सचिव राजेन्द्र ठाडा ने बताया कि आज के सेवा कार्य में पुरण चंद जी गर्ग ,कपिल गोयल,अनिल सीमा गर्ग,राजकुमार रजनी गर्ग,कमलेश औझा,योगेश अग्रवाल, चर्चित प्रियांश दिव्यांश गर्ग आदि का सहयोग रहा ।संस्था द्वारा लॉक डाउन में नियमित ज़रूरत मंद लोगों को खाना ग़ो सेवा कबूतर सेवा शवानो की सेवा जैसे कार्य किये जा रहे हे ।
Comments
Post a Comment