शैलेन्द्र अग्रवाल भीलवाड़ा जिला समन्वयक मनोनीत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JUN-2021 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश संगठक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल को भीलवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल का जिला समन्वयक मनोनीत किया है। कांग्रेस सेवादल प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने सेवादल संगठन को पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर सक्रिय करने एवं पार्टी के सामने आने वाली राजनैतिक चुनोतियाँ का मुकाबला करने के लिए अच्छे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सेवादल संगठन से जोड़ने के लिए प्रदेश, संभाग, जिला व विधानसभा स्तर पर समन्वयक नियुक्त किये हैं। इसी कड़ी में शैलेन्द्र अग्रवाल को भीलवाड़ा जिले का समन्वयक नियुक्त कर निर्देश दिए हैं कि भीलवाड़ा के जिला कांग्रेस अध्यक्ष, लोकसभा प्रत्याक्षी, विधायक, विधायक प्रत्याक्षी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों व सेवादल कार्यकर्ताओं से संपर्क कर भीलवाड़ा जिला सेवादल संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय व निष्ठावान कार्यकर्ताओं के नाम प्रस्तावित करें ताकि भीलवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल का गठन किया जा सके। अग्रवाल ने बताया कि वे शीघ्र ही भीलवाड़ा का दौरा कर वहां के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मुलाकात व चर्चा कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत को प्रस्तुत करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी