श्रीनगर सामुदायिक केंद्र पर18+ वैक्सीन लगवाने को लेकर युवाओं में जोश
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JUN-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------- श्रीनगर सामुदायिक केंद्र पर18+ वैक्सीन लगवाने को लेकर युवाओं में जोश
श्रीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र पर स्लॉट ओपन होते ही 18 + युवाओं की उमड़ी भीड़
युवाओं में दिखा वैक्सीन लगवाने का जोश वैक्सीन लगवाने के लिए लिए श्रीनगर के अलावा आसपास के इलाकों किशनगढ़ अजमेर नसीराबाद से भी युवा शक्ति कोरोना वैक्सीन लगाने को आतुर नजर आए
साथ ही युवाओं में वैक्सीन लगाते हुए फोटो खिंचवाने का जोश भी नजर आया
Comments
Post a Comment