16वें तीर्थंकर भगवान श्री शांतिनाथ का जन्म,तप,मोक्ष,कल्याण दिवस गौ सेवा कर मनाया- पालीवाल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JUN-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बfन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम मे एक टेंपू 882 किलो सब्जियां ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली गौशाला में भामाशाह समाज सेवी गौभक्त किशन गोपाल गुप्ता,प्रो. डॉ रश्मि अशोक शर्मा,अनीता हरीश शर्मा सावन स्कूल,राजेन्द्र पाटनी, अनूप कुबेरा, सुनीता राजेन्द्र ठाडा, संगीता रमेश मोटवानी, हनुमान दयाल बंसल,महेश दिनेश गंगा देवी जैन, वीरेंद्र जैन टोनी, श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति के कमलेश राकेश पालीवाल, लायन मधु अतुल पाटनी व गुप्त सहयोगी के सहयोग से भिंडी, टमाटर,लोकी, काशीफल उपलब्ध कराया जिससे 1100 गौवंश लाभान्वित हुआ।
कार्यक्रम संयोजक निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के अनुसार जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान श्रीशांतिनाथ के जन्म,तप,मोक्ष कल्याण दिवस पर राजेंद्र पाटनी, अतुल पाटनी, राकेश पालीवाल सभी ने गऊ माता को सब्जियां अर्पण करते हुए भारत देश, राजस्थान प्रदेश को कोरोना महामारी से पूरी तरह मुक्ति मिले प्रार्थना कर आत्म संतुष्टि प्राप्त की।
नारेली गौशाला प्रभारी वीरेन्द्र जैन टोनी ने गौमाता से सभी के स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य,दीर्घायु की मंगल कामना की।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, संरक्षक पुष्पा ऐरन, गौशाला अध्यक्ष, समिति, संस्था, सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज गुरुवार को प्रातः 10 बजे श्री पुष्कर आदि गौ शाला,नृसिंह गौशाला अरडका रोड पर चारा / सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment