विश्व अस्थमा दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम कल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAY-2021 || अजमेर || [11:20 PM, 5/3/2021] Shahrukh Qureshi: लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर घर बैठे निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वस्थ्य जन- स्वस्थ्य समाज के तहत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के क्षय एवम श्वसन रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ पीयूष अरोरा द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा । इसके लिए मंगलवार को प्रातः 10.15 से 12.15 बजे तक अपनी समस्याएं मोबाइल नं. 7665705517 पर प्रेषित कर सकते है जिनका समाधान डॉ पीयूष अरोरा द्वारा किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी