पीड़ित ग्रामीणजनों को घर घर भोजन सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAY-2021
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर के तत्वावधान में जयपुर निवासी अरविंद जी सुनीता जी बम्ब के सहयोग से अजमेर के अंचल के गाँव डुंगरिया खुर्द व बोराज गांव के साठ ऐसे व्यक्तियों को दोनो समय का शुद्ध एवम सात्विक भोजन उपलब्ध कराया गया जो वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण अपने घर पर कोरेनटाईन है
कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन खटोड़ ने बताया कि इन दिनों ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है व डॉक्टर महामारी से पीड़ित व्यक्तियों को घर पर रहकर ही इलाज करवाने की सलाह दे रहे है ऐसे में उनके सामने रोजी के साथ भोजन आदि की समस्या सामने आ गई हैं इस कारण संस्था द्वारा पीड़ित व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था स्काउट गाइड केप्टिन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रोशन दीप श्रीमाली के संयोजन में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा तैयार भोजन इन परिवारों को वितरण किया जा रहा हैं
समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरना ने सेवा सहयोगी भामाशाहो के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि यह सेवा राजकीय निर्देशन से लागू लोक डाउन तक जारी रखी जायेगी
पदमचंद जैन
संयोजक
Comments
Post a Comment