गऊ मां की सेवा कर मनाया विश्व मातृत्व दिवस गौ मूत्र,गौ दुग्ध से होती रोग प्रति रोधक क्षमता में वृद्धि-फतेहपुरिया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम में 780 किलो सब्जियां यथा श्री बद्री विशाल मंदिर गौशाला, श्री आनंद गोपाल गौशाला बड़ी नागफाणी में भामाशाह समाज सेवी गौभक्त इशिका मनोज नानकनी, रमेश चंद्र अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन, महेंद्र मोनिश कानोड़िया, हरीश रजनीश कानोड़िया, डॉ आशा राहुल गर्ग, हरीश गिदवानी पेनवाला, लायन नटवर लाल ललिता फतेहपुरिया, व गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई,350 से अधिक गौवंश लाभान्वित हुआ।
अनिल गर्ग, उमंग सचिव लायन राजेंद्र कुमार ठाडा के संयोजन मे महेंद्र जैन मित्तल, नटवरलाल फतेहपुरिया, चंदा दीपक दोसी सभी ने मुस्कुराहट के साथ सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की। वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर फतेहपुरिया व दोसी दंपती का माला व माता रानी के पटके से स्वागत किया। सेवा के दौरान गौभक्त वरिष्ठ सदस्य नटवरलाल फतेहपुरिया ने बताया कि गौ माता भी विश्व की मां कहलाती है गौ मूत्र, गौ दूध में पी एच, प्रोटीन और कई प्रदार्थ होते हैं जो की कोरोना से लड़ने के साथ ही साथ शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में विशेष मददगार होते है। गौशाला ऑक्सीजन का प्राकृतिक भंडार क्षेत्र भी है।ऐसा माना गया है।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, संरक्षक पुष्पा ऐरन, गौशाला अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल , समिति, संस्था, उमंग अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। महंत सरजूदास महाराज ने सेवार्थीयों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी गौ भक्तों के दीर्घायु,स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज सोमवार को प्रातः 9 बजे सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment