अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर गौशाला में चारा अर्पण किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के जन्मदिन को अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ ने गौशाला में सेवा कार्य कर सादगी से मनाया। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में प्रकोष्ठ संयोजक मामराज सेन, भूपेन्द्र चौहान, हेमराज सिसोदिया, समाजसेवी पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, महात्मा ज्योतिबा फुले अध्यक्ष पूनमचंद मारोठिया, सावित्रीबाई फुले अध्यक्ष सुनीता चौहान आदि पदाधिकारियों ने श्री सीता गौशाला, पहाड़गंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका व कबूतरशाला में मक्की दाना डालकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व उनकी धर्मपत्नी के शीघ्र स्वस्थ होने व राजस्थान से जल्द से जल्द कोरोना महामारी के समाप्त होने की कामना की। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण श्री अशोक गहलोत ने जन्मदिन नही मनाने की घोषणा की थी इसलिए कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सादगी से गौशाला में सेवाकार्य कर उनका जन्मदिन मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी