मिले-जुले प्रसायों से हर सेवा संभव- श्रीमती शीला डोडिया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAY-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर निवासी श्रीमती शीला डोडिया ने कहा कि किसी भी सेवाकार्य को सम्पन्न कराने के लिए मिले-जुले प्रयास से सम्पन्न किया जा सकता है। विशेषकर कोरोनाकाल के समय पीड़ि़त रोगियों के लिए की जा रही भोजन सेवा के लिए उन्होंने अजमेर महिला संमिति की सदस्याओ की प्रसंशा की व कहा कि प्रतिदिन रोगियों के लिए शुद्ध एवम सात्विक भोजन उपलब्ध कराना अति उत्तम सेवा है।
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के मुकेश कर्णावट के संयोजन में एक सौ चालीस रोगी एवम उनकी देखभाल करने वाले परिवारजनों को निशुल्क भोजन करवाया जा रहा है। इस कार्य मे आज पंचशीलनगर निवासी संमिति सदस्य श्रीमती चारु राजकुमार जैन का सहयोग रहा।
संमिति की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती नवल छाबड़ा व मंत्री श्रीमती सोनिका भैंसा ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि इस समय कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है इसलिए संमिति की सदस्याएं विभिन्न क्षेत्रों में नियमित सेवाएं दे रही हैं।
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment