मानव जीवन पर आया संकट आओ मिलकर करे पीड़ितों की सेवा-श्रीमती नवल छाबड़ा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-MAY-2021
|| अजमेर || वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण चहुओर है लाखो व्यक्ति प्रतिदिन इसकी चपेट में आ रहे है और कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुच गई है और इससे संक्रमित रोगी अपने परिजनों के साथ अजमेर जिले के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में इलाज के लिए आ रहे है ऐसे में उनके भोजन पानी की व्यवस्था करना हमारा नैतिक दायित्व है यह कहना रहा श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की उपाध्यक्ष श्रीमती नवल छाबड़ा का
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस समय कोरोना महामारी अपने चरम पर है हर ओर लोक डाउन है जिससे ऐसे रोगी जो इलाज के लिए आते है को संमिति की सदस्याओ के सहयोग से एवम जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के मुकेश कर्णावट के संयोजन में प्रतिदिन एक सौ चालीस व्यक्तियों को भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है
संमिति की महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला मंत्री सोनिका भैंसा ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे जानकारी दी कि इस सेवा को आगे भी जारी रखने के प्रयास जारी रहेंगे
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment