पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर रोक लगाने व रसोई गैस की कीमत भी कम कर एक वर्ष की बकाया सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में जमा कराने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------- अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र भेजकर पेट्रोल व डीजल की रोजाना बढ़ रही कीमतों पर रोक लगाने तथा रसोई गैस की कीमतों में भी कमी करने तथा 1 वर्ष से बकाया घरेलू गैस की सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में जमा कराकर राहत प्रदान करने की मांग की है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि 5 राज्यों के चुनाव समाप्त हो जाने के पश्चात मई माह में ही लगभग 15 बार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी गयी है जिससे पेट्रोल डीजल करीब 4-4 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो गये हैं। अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी व पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रधान को भेजे पत्र में लिखा है कि कोरोना कोविड19 महामारी के कारण वैसे ही आम नागरिक पिछले लगभग 15 माह से परेशान है, व्यापार, अर्थव्यवस्था, घरेलू बजट सब कुछ गड़बड़ा गया है उप्पर से बढ़ती हुई महंगाई ने कोढ़ में खाज का काम कर दिया है इस दौर में मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग, लघु व्यापारी आदि सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और सब सरकार की और आशाभरी नजरों से देख रहे हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर रोक लगाकर बढ़ी हुई कीमतें पुनः कम करके, तेल कम्पनियों को निर्देश प्रदान कर आगामी 1 जून से रसोई गैस की कीमत कम करने तथा घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के खातों में जमा होने वाली सब्सिडी की राशि जो कि गत एक वर्ष (मई 2020) से जमा नही हो रही है उस सब्सिडी राशि को उपभोक्ताओं के खाते में जमा कराकर कोरोनाकाल में आम नागरिकों को राहत प्रदान करे। मांग करने वाले सेवादल पूर्व पदाधिकारियों व कांग्रेसजनों में शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ डॉ जे के गर्ग, अशोक सुकरिया, आशीष शर्मा, आरिफ खान, अशोक गोयल, कमल कृपलानी, नरेश मुदगल, हिमायु खान, नरेश सोलीवाल, एडवोकेट खेमचंद जोनवाल, हाफिज खान, सम्पत कोठारी, राजकुमार गर्ग, आलोक जैन, सुनील सोनी, सोहनलाल सामरिया व अरविन्द गर्ग आदि कांग्रेसजन शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी