सैनिक अस्पताल नसीराबाद को भी हो पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति -सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर मैं सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने नसीराबाद छावनी स्थित सैनिक अस्पताल को पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होने पर छावनी परिषद के अधिकारियों द्वारा प्रेषित पत्र पर त्वरित कार्रवाई कर जिला कलेक्टर अजमेर को आवश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर की समुचित आपूर्ति हेतु पत्र लिखा। गत दिनों भारतीय रक्षा मंत्रालय ,नई दिल्ली द्वारा नसीराबाद,अजमेर स्थित सैनिक अस्पताल को भी कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है जिसके चलते वहां 120 बैड आरक्षित किए गए हैं जिसमें से 70 बेड ऑक्सीजन वाले, 17 बेड वेंटिलेटर वाले, एवं 33 बेड सामान्य श्रेणी के है छावनी परिषद के अधिकारियों ने इसी संदर्भ में उक्त प्रसांगिक पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर अजमेर एवं सांसद श्री चौधरी को अवगत कराते हुए बताया है कि उन्हें वर्तमान में 20 ऑक्सीजन सलेंडर की सप्लाई की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा जारी हुई है जबकि उन्हें अस्पताल सुचारू चलाने हेतु प्रतिदिन लगभग 40 ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो रही है । अतः वर्तमान कोरोना संक्रमण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आप इस पत्र पर अविलंब त्वरित कार्रवाई निष्पादित कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर सैनिक अस्पताल,नसीराबाद छावनी प्रशासन को पर्याप्त ऑक्सीजन सलेंडर दिलाकर राहत प्रदान करावे एवं की गई कार्रवाई से मुझे अवगत करावे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत