जवहार फाउंडेशन का सेनिटाइजर अभियान अजमेर में निरंतर जारी रहेगा हाईपोक्लोराइड दवा का छिड़काव कर क्षेत्र को किया जाएगा सैनिटाइज*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------ जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार संस्था के प्रभारी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं ने वार्ड 28 गली नंबर1,2,4,6,8,9, मीणा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में और वार्ड 35 की संकरी गलियों में राम गंज क्षेत्र सैनिटाइज किया गया हैपॉक्लोराईट से छिड़काव किया गया। संस्थान के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया की संक्रमण से बचाव के लिये हाईपोक्लोराइड दवा का छिड़काव अजमेर वार्ड नंबर 20 कांग्रेश पार्षद हितेशवरी टाक एवं पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी  के नेतृत्व में चांद बावड़ी आशा गंज सब्जी मंडी एवं आसपास के क्षेत्रों की गलियों  में किया जाएगा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में साथ रहें फाउंडेशन के सदस्य अतुल अग्रवाल  बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लोकडाउन में सामाजिक सरोकार में अग्रणीय संस्था जवहार फाउंडेशन द्वारा पूरे अजमेर के सभी वार्डों में  सेनिटाइजर अभियान सहित जरूरतमंदों को मास्क वितरण भी किये जा रहे है। सेनिटाइजर मशीनो से क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये हाईपोक्लोराइड दवा का छिड़काव के साथ-साथ वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है  जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक रिजु झुनझुनवाला कॉन्ग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे हैं और अपने क्षेत्रों में लगातार जनहित से जुड़े कार्य करते आ रहे हैं l सैनिटाइजेशन टीम के सदस्य मुकेश सबलानीया, रमेश नायक, विनोद नकवाल, विष्णु गौड़, धनराज बालोटिया, स्नेह लता नागोरी, अशोक पंडित  वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस,लोकेश शर्मा, शुभा शर्मा,(वार्ड 35) बेला शर्मा, माया शर्मा ,कमला चौहान भंवरी बाई,  भूपेंदर सिंह, राज कुमार,  दिनेश कुमार,अतुल अग्रवाल, हेमंत नायक, अदिति मीणा तथा सेवा दल कार्यकर्ता मौजूद रहे और वार्ड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग दिया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी