निशुल्क सात्विक भोजन की सेवा लगातार जारी कोरोनाकाल मे सेवा देकर आत्म संतुष्ठी का अनुभव-कला बज
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-MAY-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति के सहयोग से एवम जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के मुकेश कर्णावट के संयोजन में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो के साथ अजमेर से आये रोगियों के लिए निःशुल्क शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा लगातार जारी हैं इस कड़ी में आज सुश्री ट्विंकल मीनाक्षी जैन व श्रीमती डिम्पल कला बज के सहयोग से दो सौ अस्सी व्यक्तियों को सम्मान के साथ भोजन कराया गया
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि विगत एक माह से प्रतिदिन महासामिति की सदस्याओ के साथ जैन सोशल ग्रुप के साथी, भामाशाह व समाजसेवियों के सहयोग के माध्यम से यह सेवा ऐसे समय पर दी जा रही हैं जब लगभग सभी भोजनालय लोक डाउन के कारण बंद से है
जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी व मनोज कास्टिया ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे आगे भी इस सुविधा को जारी रखने की जानकारी दी
मधु पाटनी
अध्यक्ष
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति
Comments
Post a Comment