*मोदी सरकार के 7 साल, बेरोजगार, मजदूर, किसान बदहाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------अखिल भारतीय बेरोजगार, मजदूर, किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव व अजमेर संभाग के प्रभारी पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुए कहा कि महंगाई पर रोक लगाने, भ्रष्टाचार समाप्त करने, प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने जैसे अनेकों लोक लुभावने वादे करके सत्ता में आई मोदी सरकार लगभग सभी वादों को पूरा करने में असफल साबित हुई है और देश की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि "मोदी सरकार के 7 साल, बेरोजगार, मजदूर, किसान, आमजन सभी बदहाल"। शैलेन्द्र अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि श्री नरेन्द्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी सहित भाजपा नेताओं का ध्यान आमजन की परेशानियों और समस्याओं को दूर करने की बजाय जिन जिन राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकार है उन्हें परेशान करके और सारे हथकंडे अपनाकर येन केन प्रकरेण अपनी पार्टी की सरकार बनाने की और लगा हुआ है तथा सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग सहित अन्य संस्थाओं का खुला दुरूपयोग विपक्षी पार्टी के नेताओं व उनके समर्थकों को परेशान करने में लगा हुआ है। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के 7 साल के शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गयी है । पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल सहित अन्य खाद्य वस्तुएं व रोजमर्रा की आवश्यक चीजें आम उपभोक्ता की क्रयशक्ति के दायरे से बाहर होती जा रही है। कोरोना जैसी महामारी में भी गैर भाजपाई राज्य सरकारों के साथ ऑक्सीजन, वैक्सीन आदि अतिआवश्यक वस्तुओं के आवंटन में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया और कोरोना की दूसरी लहर की जिम्मेदारी तो राज्य सरकारों पर ही छोड़ दी जिससे प्रदेश सरकार और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अग्रवाल ने कहा कि 7 वर्षों के शासनकाल में मोदी सरकार ने एक के बाद एक नवरत्न कंपनियों को बेचने का काम किया जिससे रोजगार के अवसर समाप्त हो गये। ना काला धन वापस आया और ना ही नोटबन्दी से किसी का भला हुआ। अच्छे दिनों का सपना दिखाने का वादा करके आई मोदी सरकार ने सभी वर्गों को रोने को मजबूर कर दिया। झूंठे जुमलों और खोखले वादों की बुनियाद पर खड़ी मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो गए हैं इस दौरान देश की हालत बद से बदतर हो गयी है। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि जिस मीडिया और सोशल मीडिया की वजह से मोदी जी की पार्टी सत्ता में आई वो ही मीडिया अब जब मोदी जी की सरकार की सच्चाई आम जनता के सामने रखने लगी है तो मोदी और उनके समर्थक मीडिया और सोशल मीडिया को कोसने लग गए हैं और मोदी जी की पार्टी व अन्य समर्थक मीडिया के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने लग गये हैं। केन्द्र की मोदी सरकार के सात साल के असफल कार्यकाल की निंदा करने वालों में शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ ही डॉ जे के गर्ग, अशोक गोयल, अशोक सुकरिया, पूर्व पार्षद गणेश चौहान, आरिफ खान, सम्पत कोठारी, आशीष शर्मा, गुरबक्श सिंह लबाना, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, नरेश मुदगल, वेदप्रकाश धनवारिया, एडवोकेट खेमचन्द जोनवाल, आलोक जैन, हिमायु खान, हाफिज अली, राजकुमार गर्ग, सुनील सोनी, सोहनलाल सामरिया व अरविन्द गर्ग आदि कार्यकर्ता शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत