कोरोनाकाल में गौशाला मे 4 टेम्पू हरा चारा व गुड़ अर्पित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------कोरोना कोविड19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में गौभक्तों व समाजसेवियों द्वारा सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं। आज 9 मई रविवार को गौशाला में 4 टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ अर्पित किया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 9 मई रविवार को वैसाख मास कृष्णपक्ष त्रयोदशी के अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी ज्ञानविहार कॉलोनी निवासी श्री अशोक जी गोयल व श्रीमती सीता गोयल परिवार ने कोरोनाकाल को देखते हुए श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पित कर सेवाकार्य किया। सेवा कार्य की इसी कड़ी में हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी श्रीमती श्यामलता गर्ग, श्री राजेश गर्ग व एडवोकेट सुनील गर्ग तथा आदर्शनगर निवासी डॉ रविन्द्र अग्रवाल व श्री सुनील गोयल ने भी श्री सीता गौशाला में एक-एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण किया तथा आदर्शनगर निवासी एडवोकेट श्री कृष्ण अवतार खंडेलवाल ने श्री सीता गौशाला में गौवंश के लिए एक कट्टा गुड़ अर्पण कर कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की। श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से कोरोनाकाल में गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत