सराधना चिकित्सालय हेतु विधायक रावत ने राशि 3 लाख की स्वीकृत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------- विधायक रावत के निर्देश पर 100% ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराधना प्रशासन द्वारा पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत से रोगियों के उपचार में बाधक उपकरणों की कमी को दूर करने के लिए आवश्यक उपकरणों की मांग किए जाने पर विधायक रावत ने तत्काल अपने विधायक कोटे से ₹300000 की स्वीकृति जारी की। विधायक रावत ने निर्देशित किया कि, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी चिकित्सा संस्थान में उपकरण/संसाधन के अभाव में किसी प्रकार की जनहानि ना हो। चिकित्सा संस्थान को कोई भी उपकरण/संसाधन वांछित हो तो वे अवगत करावे, उन्हें उपकरण की स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। लेकिन चिकित्सा संस्थान द्वारा कोरोना महामारी एवं अन्य बीमारियों के विचार हेतु उपकरण ना होने का बहाना पुष्कर क्षेत्र के रोगियों के उपचार में बाधक नहीं बनना चाहिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराधना में निम्नलिखित उपकरणों हेतु स्वीकृति जारी की गई- ऑक्सीजन सिलेण्डर - 10 ऑक्सीजन रेग्यूलेटर - 10 ऑक्सीजन मास्क - 50 ऑक्सीजन कन्सलट्रेटर - 01 मरीजो हेतु पलंग गद्दे सहित - 10 मास्क, सैनेटाईजर, पीपीई किट - आवश्यतानुसार पल्स ऑक्सीमीटर - 5 बीपी इन्सटमेंट - 2 टेम्परेचर गन - 2 थर्मामीटर - 2 ग्लूकोमीटर - 2 ईसीजी मशीन - 1 *जय जय पुष्कर राज!!*

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी