200 ज़रूरतमंदो को भोजन कराने के साथ किये विभिन्न जीव सेवा के कार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------------ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के सदस्यों द्वारा आज कोरोना काल मे मरीज़ों के परिजनों को हो रही खाने की परेशानी को देखते हुये आज जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में आने वाले कोरोना मरीज़ व उनके परिजनों सहित दो सौ ज़रूरत मंद लोगों को इंदिरा रसोई जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में निःशुल्क खाना खिलाया साथ ही पुष्कर आदि गौशाला पुष्कर रोड में गौ माताओं को दस मन हरा चारा रिचका व गुड अर्पण कर गौ सेवा की व कबूतर शाला में 25 किलो मक्की खिला कर,एवम् सड़कों पर घूमने वाले श्वानों को बिस्कुट खिला कर जीव सेवा करी उल्लेखनीय हे कि संस्था सदस्यों द्वारा आज से लॉक डाउन में नियमित रूप से इंदिरा रसोई में खाने की सेवा की जायेगी आज के सेवा कार्यों में संस्था अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार गर्ग ग़ो भक्त अनिल गर्ग ,सीमा गर्ग , रजनी गर्ग का सहयोग रहा हे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी