जवाहर फाउंडेशन की तरफ से आज शीशा खान पर वार्ड नंबर 13 शीशा खान हुसैनी चौक हुसैनी गली को किया गया सैनिटाइजर किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------- जवाहर फाउंडेशन की तरफ से आज शीशा खान पर वार्ड नंबर 13 शीशा खान हुसैनी चौक हुसैनी गली को किया गया सैनिटाइजर किया गया
फाउंडेशन की तरफ से डिग्गी बाजार शीशा खान की गलियों में सैनिटेशन किया गया मार्क्स बांटे गए और फायसागर कीर्ति नगर की गलियों को सेनीटाइज किया गया
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा की जानकारी दी जहां पर नगर निगम की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती है वहां पर जवाहर फाउंडेशन के कार्यकर्ता पहुंचकर सैनिटाइज करेंगे जवाहर फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध कराई गई बैटरी युक्त मशीन
अजमेर में इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध कराई मशीन के द्वारा सैनिटाइज करते हुए मुकेश सबलानिया पीयूष सुराणा प्रियांशु और अन्य कार्यकर्ता गण जल्द ही जरूरत के हिसाब से और इलाकों में मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव से करोना संक्रमण पर लगाम लगाया जा सकता है
Comments
Post a Comment