सांसद मद से यज्ञनारायण चिकित्सालय को भी मिले 10 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------कोरोना महामारी की इस दूसरी विनाशकारी लहर में आमजन के जीवन रक्षक प्रयासों के तहत लोकसभा सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में स्थित सभी प्रमुख उपखंड स्तर पर संचालित राजकीय चिकित्सा संस्थानों में लगभग 120 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटरो की उपलब्धता सांसद मद से कराई। जो गत दो-तीन दिनों से कार्यकारी एजेंसी सीएमएचओ अजमेर कार्यालय के माध्यम से सभी चिकित्सालयो को प्राप्त भी हो रहे हैं। आज इसी क्रम में किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय को भी ऑक्सीजन कांस्ट्रेटरो की प्राप्ति होने के पश्चात सांसद श्रीचौधरी स्वयं पार्टी के स्थानीय वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ता बंधुओं के साथ अस्पताल परिसर में उपस्थित होकर पीएमओ डॉअशोक जैन मय उपस्थित स्टाफ को अस्पताल परिसर में सुपुर्द किए। सांसद श्री चौधरी ने अस्पताल का सघन निरीक्षण कर वहां उपस्थित कोरोना पीड़ित परिवारजनों से भी कुशल क्षेम भी पूछी। और अस्पताल परिसर में ही नगरपरिषद मद से स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के स्थान को देखने के साथ-साथ अन्य सभी मेडिकल आवश्यकताओं एवं उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी पीएमओ श्री अशोक जैन से ली। अस्पताल प्रशासन एवं सभापति श्री दिनेशसिंह जी राठौर ने ऑक्सीजन प्लांट के लगने के पश्चात 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चितता हेतु प्लांट परिसर में ही नवीन 125 केवीए जनरेटर की महत्ती आवश्यकता जताई। जिसे सांसद चौधरी ने मौके पर ही उक्त जनरेटर को सांसद मद से स्वीकृत कराकर अविलंब लगाने हेतु घोषणा कर दी और आज ही उक्त कार्य हेतु राशि 7.50 लाख की अनुशंसा कर कार्यकारी एजेंसी सीएमएचओ अजमेर को बनाकर पत्र जिला कलेक्टर अजमेर को भिजवा दिया है। सांसद श्री चौधरी ने कहां कि सेवा ही संगठन के भाव के साथ आज इस कठिन परिस्थितियों में मैं संपूर्ण लोकसभा क्षेत्रवासियों के साथ निरंतर खड़ा हूं । हम सब मिलकर कोरोना की इस दूसरी जंग को भी अवश्य जीतेंगे , मुझे आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण प्रदेश एवं भारत वर्ष और संपूर्ण विश्व शीघ्र ही कोरोना के इस संकट से मुक्त होकर पुनः प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। सांसद श्री चौधरी के साथ कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति श्री दिनेश सिंह जी राठौड़, उपसभापति श्री मनोहर जी तारानी ,जिलामहामंत्री वेद प्रकाशजी दाधीच ,वरिष्ठ भाजपा नेता किशनगोपाल जी दरगड़ ,महेंद्र जी पाटनी, शंभू जी शर्मा ,राजीवजी शर्मा, जगदीश जी सोनगरा, जुम्मन अली जी, पूर्व प्रधान हनुमान जी भादू, मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाशजी शर्मा, मंडल अध्यक्ष मदनगंज किशन जी बंग ,पार्षद श्री हिम्मत सिंह राठौड़ पंकजजी पहाड़िया, सुरेंद्रसिंह जी शेखावत अनिल राव, विक्रम गुर्जर ,मानाराम जाट, मनेन्द्र सिंह, बलराम सामरिया के साथ साथ युवा नेता अजीत जैन, प्रदीप चौधरी, कमल जैन, सनी राव आदि भी उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment