जनहित के कार्य मे लायंस सदैव आगे-भंडारी लायंस क्लब अजमेर आस्था ने राहगीरों के विश्राम हेतु दस आकर्षक बेंचें स्थापित की
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-APR-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर राहगीरों के विश्राम हेतु दस बेंचे लगाई गई इस अवसर पर क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतगंज भंडारी ने जनहित के कार्यो में सदैव त्तपर रहने हेतु लायंस क्लब अजमेर आस्था के कार्यो की तारीफ करते हुवे कहा कि कोरोना काल में क्लब पीड़ित एवम जरूरतमन्दों को सहयोग कर रहा हैं उससे सैकड़ो व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज जी भंडारी,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जी जैन के मुख्य आथित्य एवम पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में किये गए सेवाकार्य में कोटा निवासी लायन सी पी विजयवर्गीय, लायन रामकिशोर जी गर्ग,लायन संदीप प्रियंका गोयल,
लायन अतुल मधु पाटनी,
लायन रूपेश आशा राठी,
लायन शिवप्रसाद सोनी आदि का सहयोग रहा
क्लब सचिव लायन रुपेश राठी ने बताया कि फायसागर पुलिस चौकी,रेलवे स्टेशन माल गोदाम शिव मंदिर और माखुपुरा क्षेत्र में यह आर्कषक बेंचे स्थापित की गई
उस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष लायन नीलेश अग्रवाल,वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट आदि भी मौजूद रहे
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रुपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment