मोहम्मद रफीक कुरैशी के इन्तेकाल (देहांत) की खबर से परिवार में शोक की लहर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2021
|| अजमेर || वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सलाम कुरैशी के फुपाजी आबूरोड निवासी मोहम्मद रफीक कुरैशी का 87 वर्ष की उम्र में इन्तेकाल (देहांत) हो गया । दिनांक 10 अप्रैल 2021 को दोपहर करीब 3 बजे अब्दुल रफीक कुरैशी का देहांत हो गया । अचानक हृदय गति रुक जाने से वह दुनिया को अलविदा कह गये । मोहम्मद रफीक कुरैशी शायरी का शोक रखते थे और अपनी शायरी से जिंदगी की सच्चाइ को बयाँ करते थे । उनके इन्तेकाल ( देहांत) की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी । दिनांक 10 अप्रैल 2021 को उन्हें आबुरोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। अल्लाह उन्हें जन्नत ए फिरदोस में जगह अता फरमाए आमीन ।
Comments
Post a Comment