कोरोना के बढ़ते प्रकोप और ऑक्सीजन गैस की कमी से हाहाकार मचा सभी जनप्रतिधि दलगत राजनीति से उप्पर उठकर पीड़ित नागरिकों का जीवन बचाने का कार्य करें।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा व राज्यसभा सांसदों, विधायकों, राजस्थान सरकार के मंत्रियों, विधायकों, नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों, पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों आदि से आग्रह किया है कि कोरोना कोविड19 की दूसरी लहर के बढ़ते जबरदस्त प्रकोप व ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण मरीजों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए प्रदेश की जनता का जीवन बचाने के लिए मिलजुलकर आवश्यक कदम उठाये। सभी मिलकर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था कराने के लिए पूरा प्रयास करे।
शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी अपने अपने स्थानीय विकास कार्यों की राशि से ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदने की स्वीकृति जारी करें ताकि जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर से आपूर्ति हो सके। शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हालात इतने भयावह हो गए हैं कि सरकारी हॉस्पिटल में जगह नही है और निजी हॉस्पिटल ऑक्सीजन की कमी की वजह से उनके यहां भर्ती मरीजों को जबर्दस्ती डिस्चार्ज कर रहे हैं। अग्रवाल ने सभी समाजसेवी संस्थाओं से भी इस संकट की घड़ी में पीड़ित मरीजों की मदद करने का आग्रह किया
Comments
Post a Comment