धनराज चौधरी को भ्रातृशोक
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2021
|| अजमेर || अन्तर्राष्ट्रीय खेल अधिकारी श्री धनराज चौधरी के छोटे भाई
श्री इंदर चौधरी का आज प्रात: ग्यारह बजे सड़क दुर्घटना में निधन हो गया
इंद्र चौधरी अपने विनयनगर स्थित निवास से आवश्यक कार्य हेतु आदर्शनगर की ओर जा रहे थे तभी एक अज्ञातवाहन टक्कर मार कर भाग गया इंदर चौधरी को जवाहरलालनेहरू चिकित्सालय लाया गया जहॉं उन्हें मृत घोषित किया गया व पोस्टमार्टम उपरॉंत पार्थिव देह परिवारजनों को सुपुर्द कर दी शाम को चौधरी का दाह संस्कार कर दिया गया
इंद्र चौधरी अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री व धर्मपत्नी को छोड गये हैं
आदर्शनगर थाने ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है
Comments
Post a Comment