भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर महिला महासामिति ने दी रोगी एवम अन्य जरूरतमन्दों को सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-APR-2021
|| अजमेर || भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भरती रोगियों,उनके परिजनों एवम अन्य जरूरतमन्दों को इंद्रा रसोई के माध्यम से भोजन की सेवा दी गई
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा परमोधर्म के साथ साथ जीवो और जीने दो का संदेश समूचे विश्व को दिया था
सर्वोदय कॉलोनी इकाई मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि इस कोरोनाकाल मे भगवान महावीर स्वामी के पांचों सिद्धांत अहिंसा,सत्य,अचौर्य,
अपरिग्रह व ब्रम्हचर्य को अपनाने की अति आवश्यकता है
जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के मुकेश कर्णावट के संयोजन में आज महिला महासामिति संमिति की सदस्या श्रीमती मंजू पाटनी, श्रीमान संजय जी पाटनी व सुश्री अदिति पाटनी के सहयोग से एक सो चालीस रोगियों को व उनके परिजनों को भोजन सेवा दी गई
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment