आयुष चिकित्सकीय दूरभाष परामर्श हेल्प लाईन सेवा शुरू

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-APR-2021 || अजमेर || कोविड-19 महामारी नियंञण में सहयोग के लिए जिला मुख्यालय पर आयुष चिकित्सा परामर्श हेल्पलाईन सेवा शुरू की है आयुर्वेद विभाग उप निदेशक ने बताया कि इसमें आमजन आयुर्वेद - यूनानी व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से निर्धारित प्रतिरक्षण/ रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक एवं कोरोना के लक्षणों की रोकथाम के लिए औषधीय उपायों,आहार- विहार योग के संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है । हेल्पलाईन के जरिए सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक डॉ हरिओम शर्मा ( आयुर्वेद) दूरभाष नम्बर 9001613762 डॉ शमसुद्दीन ( यूनानी) दूरभाष नम्बर 9929089007 डॉ आलोक कुमार वर्मा( हौम्योपैथी) दूरभाष नम्बर 9414272787 तथा दोपहर 2 से रात 8 बजे तक डॉ सरोज चौधरी ( आयुर्वेद) दूरभाष नम्बर 9829691180 डॉ मोहम्मद रोशन ( यूनानी) दूरभाष नम्बर 9352547335 डॉ अनूप कूलश्रेष्ठ ( हौम्योपैथी) दूरभाष नम्बर 9414300422 से मरीज चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे। यूनानी जिला कार्डिनेटर एवं जेएलएन अस्पताल के वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने कहा कि राज्य सरकार की हेल्प डेस्क बनाने के पीछे उद्देश्य कोरोना से पीड़ित लोगो का सहयोंग करना, उनको मानसिक तनाव से दूर करने का प्रयास करना, जागरूक और उचित सलाह देना है इससें बड़ी संख्या में आमजन को कोरोना से संक्रमित होने से बचाया जा सकता है हेल्पलाईन पर कोई भी मरीज या आमजन डयूटी समय से संबंधित चिकित्सक को फोन या उनके व्हाट्सएप दूरभाष नम्बर पर आयुष चिकित्सा संबंधित परामर्श ले सकतें है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी