ग्राम डुंगरिया खुर्द के दो सौ पचास जरूरतमंद लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-APR-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा फीडिंग हेड्स एवम वेयर हाउस जयपुर के सहयोग से दो सौ पचास जरूरतमंद ग्रामीणजनों जिनमे विशेषकर बालिकाएं को ब्रांडेड कंपनी के नए वस्त्र का वितरण स्कूली छात्र छात्राओं को पोशाक समाजसेविका एवम स्काउट गाइड केप्टिन शिक्षिका श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली के नेतृत्व में भेंट किये
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि पुष्कर के पास बसे ग्राम डूंगरीया खुर्द ग्राम में फीडिंग हेड्स के श्री पंकज जैन व टिम्मी सोनी व वेयर हाउस के श्री हरीश अग्रवाल के सहयोग से ग्रामीणों को सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे यह सेवा प्रदान की गई ।
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने ग्रामीणजनों से अपील की कि जब भी उनका नम्बर कोरोना की वैक्सीन लगवाने हेतु आये उन्हें अवश्य ही लगवानी है क्योंकि इस वैक्सीन से मनुष्य के शरीर मे किसी भी प्रकार का नुकसान नही है बल्कि यह उनके जीवन के लिए रक्षा कवच का कार्य करेगी
अन्त में लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया कपड़ा वितरण में संस्था प्रधान नरेश कुमार शर्मा सतीश कुमार पारीक रंजीता तिवारी अविनाश भाटी इत्यादि उपस्थित थे
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment