विश्व धरोहर दिवस पर आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आज की पीढ़ी को राज्य, देश, विदेश की अमूल्य मानव विरासत को सरंक्षित करने, स्मारकों, पुरातत्व स्थानों, धरोहर की जानकारी कराने एवम धरोहर की ऐतिहासिक तथ्य बताने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि अलग अलग आयुवर्ग में निबंघ, चित्रकला एवम स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment