मुख्य अधिशासी अधिकारी के निर्देश अनुसार छावनी परिषद नसीराबाद द्वारा सभी संक्रमित इलाको को सैनिटाइज करवाया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2021
|| नसीराबाद || रिपोर्ट महेंद्र डाबी-------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद में मुख्य अधिशासी अधिकारी के निर्देश अनुसार छावनी परिषद नसीराबाद द्वारा सभी संक्रमित इलाको को सैनिटाइज करवाया गया । साथ ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए सभी को निर्देश दिए गये । साथ ही जरूरी आवश्यक सेवाओं की दुकानें जैसे किराना व्यवसाई, मेडिकल शॉप, डेरियो आदि पर गोले बनवाए गए जिससे कि सामाजिक दूरी बरकरार रखी जा सके ।
Comments
Post a Comment