मानव सेवा के साथ पशु धन की सुरक्षा भी जरूरी-श्रीमती कमलेश पालीवाल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-APR-2021
|| अजमेर || कोरोनाकाल की इस वैश्विक आपदा के समय पीड़ित मानव सेवार्थ कार्यो के साथ साथ मूक पशु पक्षियों की सुरक्षा के भी पूरे प्रयास करना हमारा नैतिक दायित्व है व हमे इस दिशा में मिलझुल कर सेवा देने की आवश्यकता है यह कहना रहा समाजसेविका श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल का
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि अजमेर संभाग की संमिति सदस्याओ द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद एवम पीड़ित मानव की सेवा के साथ भीषण गर्मी को देखते हुवे जीवदया के लिए सेवा दी जा रही है इसी कड़ी में संमिति की पाल बिछला इकाई की वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश जी पालीवाल के द्वारा दो हज़ार किलो हराचारा रिचका ज्ञानोदय तीर्थ नारेली की गऊशाला में डलवाया जिन्हें गऊमाताओ ने बहुत ही चाव से खाया
संमिति की अध्यक्ष श्रीमती शिखा बिलाला व मंत्री सोनिका भैंसा ने सेवा सहयोगी पालीवाल परिवार के सेवाभाव की प्रशंसा करते हुवे जानकारी दी कि हमेशा की तरह संमिति द्वारा अजमेर की अन्य गौशालाओं में चारा डलवाने की व्यवस्था की जा रही है
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment