एस एफ हसन चिश्ती का निधन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-APR-2021
|| अजमेर || कांग्रेस सेवादल के सदस्य और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के गद्दीनशीन व अजमेर जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष एस एफ हसन चिश्ती का आज 13 अप्रैल मंगलवार को सुबह ह्रदयघात के कारण निधन हो गया। एस एफ हसन चिश्ती जी कई वर्षों तक अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल में पदाधिकारी के रूप में संगठन को अपनी सेवायें दे चुके हैं। साथ ही दरगाह की कई मुद्दों पर उन्होंने आवाज़ उठायी थी। आज उनके इन्तेकाल (देहांत) की खबर से सभी शुभचिन्तको में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । पयाम ए राजस्थान एस एफ हसन चिश्ती के इन्तेकाल (देहांत) पर शोक प्रकट करता है ।।।।
Comments
Post a Comment