महासामिति की सदस्याएं हर्षोल्लास व भक्तिभाव से महावीर जयंती पर्व मनाएगी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-APR-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने जैन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर सभी जैन धर्मावलंबियों को हार्दिक बधाई देते हुवे सभी से कोरोना महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे महावीर जयंती पर्व घर पर रह कर ही हर्षोल्लास व भक्तिभाव से मनाने का आग्रह किया है
संमिति संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या ने बताया कि सभी संमिति सदस्याएं घर के बाहर रंगोली बनाएगी व घर के सदस्य सबसे आगे जैन ध्वज व भगवान महावीर का छाया चित्र लेकर लाइन बनाकर घर के दरवाजे पर भजन व नारे लगाएंगे आरती का थाल सजाकर भगवान की आरती करेंगे
इस तरह सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुवे सभी कार्य को सम्पन्न करेगी
महिला अध्यक्ष श्रीमती शिखा बिलाला व मंत्री श्रीमती सोनिका भैंसा ने बताया कि जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज द्वारा बताई गई पूजा व भगवान महावीर स्वामी की स्तुति करेगी
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment